Uttar Pradesh

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर ईसीसी में सेवानिवृत शिक्षक हुए सम्मानित

समारोह में अतिथिगण

प्रयागराज, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर ईविंग क्रिश्चियन महाविद्यालय में सेवानिवृत शिक्षकों के लिए विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सत्र 2024-25 में सेवानिवृत्त हुए जीव विज्ञान विभाग के डॉ लिली सरोज नाथन, रसायन शास्त्र विभाग के डॉ विक्रम मिश्रण, भौतिक विज्ञान विभाग की प्रोफेसर कुसुमलता पांडेय, वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रोफेसर सोनाली चतुर्वेदी, अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर विवेक कुमार निगम, उर्दू विभाग की प्रोफेसर एल.एफ नकवी और शिक्षा शास्त्र विभाग के प्रोफेसर विद्यापति को अंगवस्त्रम ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्राचार्य प्रो. अरुण एस मोजेस ने कहा कि इन शिक्षकों की मेहनत, समर्पण और त्याग के कारण ही महाविद्यालय अपनी एक अलग विशिष्ट पहचान बनाने में सफल रहा है। प्रो. उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. ए. एस. मोजेस और शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. थामस अब्राहम के साथ विभाग के सभी शिक्षकों ने मिलकर सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित किया। सभी विभागों के विभाग अध्यक्षों ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में प्रशस्ति पत्र का वाचन किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. उमेश प्रताप सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. थॉमस अब्राहम ने किया। प्रो. जस्टिन मसीह ने प्रार्थना तथा गीत प्रस्तुत किया। महाविद्यालय शिक्षक संघ और प्रबंधन तंत्र के सहयोग से टूकर हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में प्रो. थामस, प्रो उमेश सिंह, डॉ अरुणेय मिश्रा, डॉ सुदीप तीरकी, डॉ प्रेमप्रकाश सिंह, डॉ अंशु सिंह, डॉ गजराज, डॉ पद्मभूषण का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्या डॉ जी. एस. जमन, डॉ के. पी. तिवारी, डॉ एल. हर्मिट, डॉ रामप्रकाश सिंह, डॉ अनिल तिवारी,डॉ ए. डी. एम. डेविड, डॉ शिवभानु सिंह, डॉ शिखी सहाय, डॉ संजय शुक्ल सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top