Uttar Pradesh

अभाविप के कार्यकर्ताओं और छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज अत्यंत निंदनीय व अमानवीय: प्रतीक मिश्रा

छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ प्रयागराज में प्रदर्शन करते हुए अभाविप के कार्यकर्ताओं का छाया चित्र
छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ प्रयागराज में प्रदर्शन करते हुए अभाविप के कार्यकर्ताओं का छाया चित्र
छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ प्रयागराज में प्रदर्शन करते हुए अभाविप के कार्यकर्ताओं का छाया चित्र

–मांगे पूरी नहीं हुई तो विद्यार्थी परिषद प्रदेश व्यापी आंदोलन करने को होगा बाध्य

प्रयागराज,04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । रामस्वरूप विश्वविद्यालय में विधि विद्यार्थियों के न्याय हेतु संघर्षरत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज अत्यंत निंदनीय एवं अमानवीय है। मानक विहीन और बिना नवीनीकरण के चल रहा विधि पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खुला अन्याय है। यह बातें गुरुवार को विरोध प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन देने के बाद अभाविप प्रयाग महानगर मंत्री प्रतीक मिश्रा ‘सूरज’ ने कही।

उन्होंने कहा कि बुधवार को ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने विश्वविद्यालय को सशर्त (प्रोविजनल) अनुमति दी है, जो यह सिद्ध करता है कि अब तक यह पाठ्यक्रम अवैध रूप से संचालित था। आज केवल प्रयागराज ही नहीं बल्कि प्रदेश के सभी जिला केंद्रों पर आंदोलन हो रहे हैं। यदि 48 घंटे के भीतर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो विद्यार्थी परिषद प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होगी।

अभाविप इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही और पुलिस की बर्बरता यह दर्शाती है कि छात्रों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। अभाविप का आंदोलन केवल रामस्वरूप विश्वविद्यालय के छात्रों के अधिकारों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के विद्यार्थियों के भविष्य की रक्षा के लिए है। यदि सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई तो यह संघर्ष और व्यापक रूप धारण करेगा।

प्रयागराज के विभाग संयोजक यथार्थ श्रीवास्तव ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्ञान शील एकता के मंत्र के साथ कार्य करने वाला संस्कारित छात्र संगठन है। कार्यकर्ताओं पर लाठी चलाना कहीं से भी न्याय संगत नहीं है। सरकार को चाहिए कि दोषियों पर कार्यवाही करे। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के अमन शुक्ला, अभिनव, विदित, ज्ञान प्रकाश, आदित्य सेन एवं उत्कर्ष सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top