Uttar Pradesh

भाजपा सरकार में सुदृढ़ हुई स्वास्थ्य सेवाएं : पवन मिश्र

फोटो

देवरिया, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भाजपा किसान मोर्चा देवरिया की वर्तमान कार्यकरिणी के चार साल पूरे होने पर किसान मोर्चा द्वारा मनाए जा रहे चार साल बेमिसाल उत्सव केअंतर्गत रामपुर कारखाना विधानसभा के बरुआडीह में किसानों और पशुपालकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित चिकित्सकों ने 115 किसान परिवारों के लोगों और उनके पशुओं का जांच कर निःशुल्क दवा दिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार प्रदेशवासियों को सुदृढ़ स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा रही है। प्रदेश के अंदर सरकार ने नए मेडिकल कालेज खोलने के साथ ही ग्रामसभाओं में आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के साथ ही 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था किया है।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार ने कम आय वर्ग के लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हें पांच लाख तक के इलाज की व्यवस्था को निःशुल्क किया है। इस अवसर पर मुख्य रुप से बलवन्त सिंह, डॉ हेमंत कुमार यादव, डॉ ओ पी प्रजापति, विजेंद्र चौहान, सुमन्त चतूर्वेदी,भारत भूषण जायसवाल, सुयश सिंह, अजय रॉय, सफीक अंसारी, प्रभुनाथ गोड़, दिलीप सिंह, अनूप गुप्ता, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top