Madhya Pradesh

जबलपुर : खेत में मिला किसान का खून से लथपथ शव, पुलिस जांच में जुटी

किसान का शव मिला

जबलपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के जबलपुर बरेला थाना अंतर्गत ग्राम परतला में गुरुवार की सुबह जब परिजन खेत पहुंचे तो वहीं रहने वाले 55 वर्षीय अधेड़ रविशंकर पटेल का शव खून से लथपथ हालत में मिला। यह खबर फैलते ही पूरे गांव में दहशत और सन्नाटा पसर गया। जानकारी के अनुसार मृतक रविशंकर पटेल खेती-किसानी का कार्य करता था और ज्यादातर समय अपने खेत पर ही रहता था। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे साफ हो रहा था कि उसकी हत्या की गई है।

घटना की जानकारी जैसे ही गांव में फैली, ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए। परिजनों का कहना है कि रविशंकर सीधा-सादा इंसान था और किसी से उसकी खास दुश्मनी भी नहीं थी। ऐसे में उसकी हत्या क्यों और किसने की, यह सबके लिए रहस्य बना हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। शरीर पर चोटों के निशान यह साफ कर रहे हैं कि किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों और मृतक के परिचितों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, हत्या के पीछे जमीन विवाद, पुरानी रंजिश या किसी अन्य कारण की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा रहा है।

फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद हत्या का कारण और समय स्पष्ट हो जाएगा। तब तक पुलिस सभी संभावित पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है। एफएसएल टीम मौके पर पहुंची जिसने घटनास्थल से सबूत जुटाए। शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top