Madhya Pradesh

खरगोन : कपास खरीदी का हुआ श्रीगणेश, 9121 रुपए प्रति क्विंटल मिला भाव

खरगोन : कपास खरीदी का हुआ श्रीगणेश,  9121 रुपए मिला भाव

खरगोन, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश की ए ग्रेड कपास मंडी में गुरुवार से सफेद सोने (कपास) खरीदी की शुरुआत की गई। सीजन के पहले कपास खरीदी का मुहूर्त समारोह पूर्वक किया गया। विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने मंडी सचिव शर्र्मिला निनामा और व्यापारियों की मौजूदगी में पहले कपास वाहन का पूजन. अर्चन किया। आरती के बाद खरीदी शुरू हुई। अब तक करीब 500 से 800 वाहनों के साथ शुरु होने वाली कपास खरीदी का संभवत: पहला अवसर था जब महज 17 वाहनों के बीच मुहूर्त खरीदी शुरू हुई।

पहला वाहन किसान अश्विन दांगी का व्यापारियों ने 9 हजार 121 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा। इसे बाद दूसरा वाहन जगदीश बरफा निवासी गोपालपुरा का 8291 रुपए में खरीदा गया। वहीं न्यूनतम दाम 3805 रुपये रहे। बारिश और फिलहाल आवक कम होने से महज आधे घंटे में ही निलामी प्रक्रिया पूरी हो गई। मुहूर्त में मिले भावों से किसान सन्तुष्ट नजर आए। विधायक ने बताया फिलहाल बारिश का दौर चल रहा है। जिले में कपास के बंपर उत्पादन की संभावना है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष मुहूर्त नीलामी में कपास का भाव 7405 रुपए मिला था।

मंडी व्यापारी कैलाश अग्रवाल, मन्नालाल जायसवाल, मंजीत चावला, आशुतोष अग्रवाल ने विश्वास जताया कि इस बार किसानों और व्यापारियों के बीच बेहतर तालमेल रहेगा। प्रयास रहेगा कि इस वर्ष भी कारोबार में गरिमा बनी रहे।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र शेखर कर्मा

Most Popular

To Top