Assam

गुवाहाटी भाजपा मुख्यालय में विशाल सदस्यता कार्यक्रम

भाजपा

– युवा शक्ति का योगदान राष्ट्र निर्माण में अहम होगा : दिलीप सैकिया

गुवाहाटी (असम), 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी, असम प्रदेश के मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन, गुवाहाटी में आज एक विशाल सदस्यता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर असम प्रदेश भाजपा. के अध्यक्ष एवं दरंग-उदालगुड़ी क्षेत्र के सांसद दिलीप सैकिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में असम सरकार के मंत्री बिमल बोरा, प्रदेश उपाध्यक्ष पुलक गोहाईं एवं अशोक भट्टाचार्य, प्रदेश महामंत्री दिप्लु रंजन शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश दास, महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलिमा देवी सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

इस सदस्यता कार्यक्रम में असम के विभिन्न युवा एवं छात्र संगठनों के नेता, विभिन्न विश्वविद्यालयों-महाविद्यालयों के छात्र प्रतिनिधि तथा राभा और कोच-राजबंशी समुदाय के प्रमुख नेता भाजपा में शामिल हुए।

नए सदस्यों में प्रमुख रहे—आक्रासू के पूर्व महासचिव एवं कामतापुर स्वायत्त परिषद के कार्यकारी सदस्य गोकुल बर्मन, आक्रासू के सलाहकार देवरंजन मंडल, राभा नेशनल काउंसिल के पूर्व महासचिव एवं राभा विकास परिषद के अध्यक्ष प्रफुल्ल राभा, हैंडिक कॉलेज के महासचिव गागी सैकिया, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव एवं गौहाटी विश्वविद्यालय के सहायक महासचिव अंजन मेधी, जीसीसी के पूर्व सहायक महासचिव शिखा दास, साहित्यकार पार्थ गोस्वामी, राष्ट्रीय तीरंदाजी विजेता मनीषा पाल, एएमएसयू उपाध्यक्ष असानुर अली, समाजसेवी धनंजय बर्मन सहित कई प्रमुख हस्तियां।

सभी का स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने कहा, “युवा शक्ति का जुड़ना राष्ट्र निर्माण में निश्चित रूप से नई ऊर्जा का संचार करेगा। भाजपा एक परिवार है और इसके द्वार मां भारती की सेवा करने के इच्छुक प्रत्येक व्यक्ति के लिए खुले हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में असम भी तेज गति से प्रगति कर रहा है।”

भाजपा के मीडिया संयोजक रुपम गोस्वामी ने बताया कि आज के इस सदस्यता कार्यक्रम में उल्लेखित नेताओं के अलावा विभिन्न संगठनों के सैकड़ों सदस्य भी भाजपा में शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top