Haryana

सोनीपत: स्कूली बच्चों ने डीसी से मिलकर जानी प्रशासन की कार्यप्रणाली

सोनीपत: प्रशासन से परिचय कार्यक्रम में  सरकारी स्कूलों के मेधावी बच्चों संग उपायुक्त

सोनीपत, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित प्रशासन से परिचय कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों के मेधावी

बच्चों को प्रशासनिक तंत्र और कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य

बच्चों को प्रशासनिक व्यवस्था का व्यावहारिक अनुभव देना और उन्हें प्रेरित करना है।

उपायुक्त

सुशील सारवान ने गुरुवार को बच्चों को बताया कि किस प्रकार प्रशासन कार्य करता है और

किस तरह आमजन अपनी समस्याएं व सुझाव अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने समाधान

शिविर की प्रक्रिया समझाते हुए बच्चों को प्रशासनिक बैज पहनाए। कार्यक्रम में पीएम

श्री स्कूल जीजीएसएसएस मुरथल अड्डा के नैना, दीपिका, वैष्णवी, करीना सहित पीएम

श्री स्कूल जीएसएसएस कुण्डली के सन्नू प्रिया, सीमा प्रेम, प्रतिभा, योगेशपाल और रिहान

शामिल हुए। बच्चों ने जेबीएम प्लांट, मलिकपुर का दौरा किया जहां उन्होंने जाना कि डिस्पोजेबल

कचरे से बिजली का उत्पादन कैसे होता है। साथ ही एसडीएम कार्यालय, सरल केन्द्र, अतिरिक्त

उपायुक्त कार्यालय, सीईओ-जिला परिषद और डीसीपी कार्यालय का अनुभव भी लिया।

प्रशिक्षणाधीन

सहायक आयुक्त योगेश दिलहौर ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे 2024 बैच के सबसे

युवा आईएएस अधिकारी हैं और उनकी ऑल इंडिया रैंक 55 थी। आईएएस से पहले वे वकालत करते

थे। उन्होंने बच्चों को प्रशासनिक सेवाओं की संरचना, उत्तराखंड स्थित एलबीएसएनएए में

प्रशिक्षण और पढ़ाई के लिए समय सारणी बनाने के महत्व पर जानकारी दी।

इस अवसर

पर नगरीधीश डॉ. अनमोल ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी सक्रिय रहना चाहिए, जिससे एकाग्रता और आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने बच्चों को हर अवसर का लाभ उठाने

और अपने से छोटे विद्यार्थियों को भी प्रेरित करने का संदेश दिया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top