रोहतक, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । एएनसी स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी करते हुये गाड़ी सवार दो युवकों से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो किलो 236 ग्राम चरस व चार मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत किया गया है। अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार प्रभारी एएनसी स्टाफ टीम को गुरुवार शाम को गुप्त सूचना मिली कि किलोई की तरफ से गाड़ी में सवार दो युवक भारी मात्रा में मादक पदार्थ सप्लाई करने के लिए आ रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने निर्माणाधीन पेट्रोल पंप, आउटर बाईपास के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग करनी शुरु की। इसी दौरान काले रंग की आ रही गाडी को पुलिस टीम ने रुकने का ईशारा किया तो चालक ने गाड़ी दौडा दी।
पुलिस टीम ने गाड़ी का पीछा कर काबू किया। गाड़ी में दो युवक सवार थे, जिनकी पहचान गांव नवीन उर्फ कालू निवासी किलोई व दीपक उर्फ मोहित निवासी काहनौर के रुप मे हुई। पुलिस ने गाड़ी की तलाश ली तो उनके पास से पुलिस को दो किलो 236 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस दोनों आरोपियों को थाने ले आई और उनसे पूछताछ की। आरोपियों ने स्वीकारा कि मादक पदार्थ सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है।
———
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
