
रोहतक, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने जनहित में अनेक योजनाएं लागू की है और पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरो में संशोधन करना ऐतिहासिक निर्णय है और इससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं मंहगाई से भी राहत मिलेगी। गुरुवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा रोहतक पहुंचे और गांव बोहर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शिरक्त की।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जीएसटी की दरो में संशोधन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल से लोकल की और बढ़ावा मिलेगा। साथ ही देश आत्मनिर्भर की और भी आगे बढ़ेगा। जीएसटी दरों में कमी से बढ़ती महंगाई पर भी विराम लगेगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास के आयाम स्थापित कर रहा है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि अन्य प्रदेश भी हरियाणा सरकार की नीतियों का अनुसरण कर रहे है, जोकि अपने आप में एक मिशाल है।
प्रदेश में बरसात से जलभराव की समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि सरकार व प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और लोगों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। स्वयं मुख्यमंत्री नजर बनाए हुए है और अधिकारियों से प्रतिदिन रिपोर्ट भी तलब की जा रही है। साथ ही जलभराव क्षेत्रों से भी पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंध किए गए है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
