
– मुक्त कराई जमीन की अनुमानित कीमत 8.63 करोड़ रुपये से अधिक
प्रयागराज, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय, प्रयागराज भूपेश पाण्डेय के नेतृत्व में इंजीनियरिंग विभाग, रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस ने गुरुवार काे कीडगंज एवं मुट्ठीगंज थाने की पुलिस बल के साथ मिलकर प्रयागराज-नैनी खंड में गऊघाट के निकट रेलवे भूमि पर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस अभियान में लगभग 8.63 करोड़ रुपये कीमत की 2100 वर्गमीटर से अधिक जमीन अतिक्रमण से मुक्त करायी गयी।
जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि गुरूवार को चले इस अभियान में प्रयागराज मण्डल के इंजीनियरिंग विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल और राज्य पुलिस ने मिलकर कार्य किया। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को भूमि खाली करने के लिए लिए पूर्व में नोटिस दिया गया था। जिन्होंने भूमि खाली नहीं की, उन्हें रेल प्रशासन ने राज्य पुलिस के सहयोग से जमीन से बाहर कर दिया और जमीन को मुक्त करा लिया गया।
उन्होंने बताया कि प्रयागराज मण्डल में 160 किमी. की गति से गाड़ियों के परिचालन के लिए दीवार का निर्माण किया जा रहा है। दीवार निर्माण के क्रम में जिन स्थानों पर अतिक्रमण किया गया उन सभी जमीनों को खाली करने के विरुद्ध क्रमबद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं। प्रयागराज मण्डल के रेल प्रशासन ने आगामी समय में ऐसे अभियान सघनता से चलाए जाएंगे।
पीआरओ ने बताया कि मिशन रफ्तार के अंतर्गत दिल्ली और हावड़ा के बीच रेल यात्रा को तेज़ करने के लिए 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ट्रेन चलाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। इसमें ट्रैक को अपग्रेड करने, सिग्नलिंग सिस्टम में सुधार करने, और लेवल क्रॉसिंग को हटाने एवं सुरक्षा दीवार बनाने जैसे कार्य शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
