




रामगढ़, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । सैनिकों को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा देने के लिए पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में बेहद अत्याधुनिक सुविधा बहाल की गई है। भीष्म क्यूब्स की स्थापना कर सैनिकों को इमरजेंसी में जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध कराने और अन्य चिकित्सीय सुविधा देने का इंतजाम किया गया है।
आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में दो अत्याधुनिक भिष्म क्यूब्स स्थापित किए गए, जो कि बहुत कम समय में गंभीर देखभाल उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन किए गए हैं। यह पहल महानिदेशक (इन्फेंट्री) और आईसीआईसीआई फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों द्वारा संभव हुआ।
आसानी से स्थापित किये जाने योग्य प्रत्येक भिष्म क्यूब जीवन-रक्षक दवाइयों और आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित है। ताकि आपात स्थित में तुरंत चिकित्सा सहायता मिल सके। इसकी सबसे बड़ी शक्ति गोल्डन ऑवर यानी संकट की घड़ी में प्रभावी उपचार उपलब्ध कराने की क्षमता है।
सैनिकों को चार दिनों तक दिया गया प्रशिक्षण
सभी सैनिकों द्वारा सही उपयोग और प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए, ग्रीनजीनोम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से चार दिवसीय प्रशिक्षण कैप्सूल आयोजित किया गया। एक से चार सितम्बर तक यह प्रशिक्षण पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में आयोजित किया गया। जिसमें प्रत्येक जवान आत्मविश्वास के साथ इस सुविधा को संचालित कर सके और फील्ड में तुरंत चिकित्सा सहायता पहुंच सकें।
चिकित्सकों की मौजूदगी में हुआ प्रशिक्षण
प्रशिक्षण में सिविल डाक्टरों ने भी भाग लिया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जरुरत पड़ने पर यह अत्याधुनिक उपकरण आसानी से सिविल चिकित्सा मशीनरी के साथ एकीकृत हो सके। इस पहल के साथ, भारतीय सेना ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह तकनीक और करुणा को जोड़ने में अग्रणी है। सेना अपने सैनिकों के जीवन की सुरक्षा और जरूरत पड़ने पर समय पर सहायता पहुंचाने के संकल्प को मजबूती से दोहराती है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
