West Bengal

न्यू बैरकपुर में महिला के घर से 22 किलो गांजा बरामद

न्यू बैरकपुर से 22 किलो गांजा बरामद

उत्तर 24 परगना, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के न्यू बैरकपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया। विश्वसनीय गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को न्यू बैरकपुर थाना की पुलिस ने पश्चिम मसुंडा स्थित साधना विश्वास (35), पत्नी संजय विश्वास, के आवास पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपित महिला के कब्जे से 22 किलोग्राम 86 ग्राम गांजा जैसा प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किया। कार्रवाई के समय एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे और बरामदगी की प्रक्रिया एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करते हुए पूरी की गई।

बरामदगी के बाद मादक पदार्थ को जब्त कर लिया गया और साधना विश्वास के खिलाफ न्यू बैरकपुर थाना कांड संख्या 254/2025 दिनांक 04.09.2025, धारा 20(बी)(ii)(सी)/29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इतनी बड़ी मात्रा में गांजा बरामद होना इस बात का संकेत है कि आरोपित महिला किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है। जांच दल अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इस अवैध कारोबार की आपूर्ति श्रृंखला कहां तक फैली हुई है और किन क्षेत्रों तक नशा पहुंचाया जा रहा था।

जिला पुलिस प्रशासन ने भी साफ कर दिया है कि नशा कारोबारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और आने वाले दिनों में ऐसे अभियान और भी तेज किए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top