Haryana

गाेहाना में कैबिनेट मंत्री के निर्देश,जल निकासी कार्य हो तेज

सोनीपत: मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा गांहाना के गांवों मे जलभराव की स्थिति का जायजा लेते हुए

सोनीपत, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । गोहाना

में सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने गुरुवार

को कहा कि भारी बारिश और पहाड़ों से आए पानी के कारण कई जिलों में जलभराव की स्थिति

बनी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तक ने जन-धन

की हानि रोकने के लिए प्रशासन को हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में

गोहाना से भी अतिरिक्त पानी गुजर रहा है, जिस पर नियंत्रण के लिए स्थानीय प्रशासन सतर्कता

से काम कर रहा है।

गुरुवार

को डॉ. अरविंद शर्मा ने एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ

माहरा हैड का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि ड्रेन संख्या 8 व डायवर्जन

ड्रेन संख्या 8 में पानी पूरी क्षमता से बह रहा है। मंत्री ने निर्देश दिए कि बहाव

में किसी भी प्रकार की रुकावट को तुरंत दूर किया जाए। उन्होंने उपायुक्त सुशील सारवान

को कहा कि जिन गांवों में जलभराव की समस्या सामने आए, वहां तुरंत पम्पसेट लगाकर पानी

निकासी सुनिश्चित की जाए। जरूरत पड़ने पर किराए पर मोटर लेकर भी पम्पसेट चलवाए जाएं।

मंत्री

ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे निरंतर जनता के संपर्क में रहें और यदि किसी

स्थान पर निकासी में देरी हो तो तुरंत कार्रवाई करें। एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने बताया

कि गोहाना-बरोदा इलाके में अभी तक 83 मोटर और पम्पसेट लगाकर पानी की निकासी की जा रही

है। प्रशासन ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों से आने वाली शिकायतों पर मुस्तैदी से

कार्य कर रहा है। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रशांत कुमार, एसडीओ

प्रियव्रत, अक्षय, राजवीर, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण खुराना और पूर्व मंडल अध्यक्ष

सुमित कक्कड़ मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top