
पानीपत, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस टीम ने सेक्टर 24 टीडीआई गेट के पास नाकाबंदी कर एक नशा तस्कर को 240 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने गुरुवार को आरोपित रवि को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे दाे दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार रात को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि एक युवक मादक पदार्थ लेकर बेचने के लिए उझा रोड की और से ट्रक युनियन की तरफ आएगा। सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने तुरंत सेक्टर 24 टीडीआई गेट के नजदीक नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक युवक उझा रोड की ओर से पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू किया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान रवि निवासी तहसील कैंप के रूप में बताई। तलाशी के दौरान युवक की पेंट की जेब से प्लास्टिक पन्नी के अंदर चरस (नशीला पदार्थ) बरामद हुआ। बरामद चरस का वजन करने पर 240 ग्राम पाया गया।
इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया वह जल्द ही ज्यादा पैसे कमाने के लिए तीन चार दिन पहले उक्त चरस उत्तराखंड से कम कीमत पर खरीद कर लाया था।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
