
जोधपुर, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 अन्तर्गत विशेष रेलगाड़ी पांच सितंबर को दोपहर 3.30 बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम-मदुराई तीर्थ यात्रा के लिए रवाना होगी।
देवस्थान विभाग जोधपुर के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि इस यात्रा में कुल 676 यात्री शामिल होंगे, जिनमें 350 यात्री जोधपुर, 200 यात्री पाली एवं 126 यात्री जवाई बांध रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होंगे। यात्रियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु भगत की कोठी स्टेशन पर सुबह दस बजे,पाली स्टेशन पर सुबह 11 बजे और जवाई बांध स्टेशन पर दोपहर दो उपस्थित होना अनिवार्य है।
यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु एक ट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में दो सरकारी कर्मचारी अनुरक्षक के रूप में तथा एक चिकित्सक व दो नर्सिंग कर्मचारी साथ रहेंगे। पालीवाल ने बताया कि चयनित यात्रियों को लॉटरी द्वारा तय की गई मुख्य सूची के अनुसार व्यक्तिगत रूप से फोन कॉल व संदेश से सूचित किया गया है। बिना दूरभाष संदेश प्राप्त किए कोई भी यात्री रेलवे स्टेशन पर न पहुंचे।
यात्रियों को अपने साथ ऑनलाइन भरे आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी, प्रमाणित चिकित्सा प्रमाण-पत्र, मूल जनआधार, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार फोटो एवं व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री (आवश्यक दवाइयाँ, नकदी, कपड़े आदि) साथ लाना अनिवार्य होगा। यात्रा पूर्णत: नि:शुल्क रहेगी तथा भोजन, आवास एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाएंगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
