HimachalPradesh

आपदा से निबटने को गंभीर नहीं सुक्खू सरकार : जयराम ठाकुर

आपदा प्रभावित परिवारों से मिलते हुए जयराम ठाकुर।

मंडी, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भारी बारिश के बीच शिमला से सुंदरनगर पहुंचे और यहां दो दिन पूर्व बीबीएमबी कालोनी के जंगमबाग स्थित उस जगह पहुँचे जहां 7 लोगों की भूस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। उन्होंने यहां स्थानीय सुंदरनगर के विधायक राकेश जंबाल, विधायक त्रिलोक जंबाल और बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी के साथ पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की और उन्हें ढाढ़स बंधाया।

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं बहुत हृदयविदारक है। प्रदेशभर में ऐसी घटनाएं बहुत हो रही है लिहाजा लोग सतर्क रहें और एक दूसरे की इस आपदा की घड़ी में मदद को आगे आएं। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के चलते हम शिमला में थे और बीच में हम लोगों का दुखदर्द सुनने भी आये। सरकार एक तो पहले से आपदा प्रबंधन को लेकर गम्भीर नहीं थी और दूसरे इनकी लचर तैयारियों की बजह से नुकसान बहुत ज्यादा हो रहा है। आप हालत देख ही रहे हैं कि इतनी बड़ी धार्मिक यात्रा चम्बा जिले के अंतर्गत भरमौर मणि महेश को भारी बरसात में शुरू हुई। सरकार चाहती तो मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए कुछेक श्रद्धालुओं को यात्रा पर आगे भेजती लेकिन हैरानी तब हुई जब इनके पास ऊपर कितने लोग पहुंचे इसकी भी पूरी जानकारी नहीं थी।

उन्‍होने कहा क‍ि खराब मौसम और बादल फटने की घटनाओं के बीच जब लोग उफ़नते नदी नालों में फंसे तो सरकार की लचर व्यवस्था जबाब दे गई। नेटवर्क बंद हुआ तो इनका अपनी प्रशासनिक टीम से ही संपर्क नहीं स्थापित हो सका। 10 दिन हो गए अभी तक भी कई श्रद्धालु वहां फंसे हुए हैं। ऐसी ही लापरवाही और जगह देखने को मिल रही है जहां संवेदनशील इलाके हैं वहां से लोगों को सुरक्षित निकालने में प्रशासन नाकाम हुआ है। परिणाम स्वरूप लोग घरों समेत मलबे में दफन हो रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top