RAJASTHAN

स्कूलों में दीपावली का 11 दिनों का रहेगा अवकाश

jodhpur

जोधपुर, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने इस साल अक्टूबर में होने वाले 12 दिन के मध्यावधि अवकाश (दिवाली) की तिथियों में बदलाव किया है। पहले ये छुट्टियां 16 से 27 अक्टूबर तक तय थीं लेकिन अब इन्हें 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक कर दिया गया है।

शिविरा पंचांग के अनुसार पहले 13 से 15 अक्टूबर तक सेकंड टेस्ट आयोजित होने थे। लेकिन अब जब छुट्टियां 13 तारीख से शुरू हो रही हैं तो उन तारीखों में परीक्षा संभव नहीं है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने सेकंड टेस्ट की तारीखों को भी आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

छुट्टियां 13 अक्टूबर से शुरू होंगी लेकिन 12 अक्टूबर को रविवार है। इसलिए स्कूल 11 अक्टूबर तक ही संचालित होंगे। इसके बाद स्कूल 25 अक्टूबर (शनिवार) से दोबारा खुलेंगे। तारीखों में बदलाव किया गया है लेकिन कुल अवकाश अवधि पहले की तरह 12 दिन ही रखी गई है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर यह फेरबदल किया गया है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top