
जोधपुर, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शहर की कुड़ी भगतासनी पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में 28 माह से फरार चल रहे एक अपराधी को अब गिरफ्तार किया है। आरोपी के फरारी के चलते उस पर पांच हजार का इनामी घोषित किया गया था। मामले में जांच कुड़ी थानाधिकारी हमीरसिंह की तरफ से की जा रही थी और प्रकरण विवेक विहार थाने में दर्ज हो रखा था।
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश व पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम विनीत कुमार बंसल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोशन मीना के निर्देशानुसार और सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त बोरानाडा, आन्नदसिह राजपुरोहित के निकट सुपरविजन में कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी हमीरसिंह मय टीम ने 28 महिनों से फरार चल रहे मादक पदार्थ तस्कर फलोदी के लोहावट थानान्तर्गत दीपावत नगर खानू की टंकी फतेह सागर पीलवा हाल कुड़ी भगतासनी निवासी चंद्रभान उर्फ पिंटू पुत्र अजयराम विश्रोई को पकड़ा गया।
मामले के अनुसार 21 अप्रेल 2023 को विवेक विहार थाना पुलिस ने गश्त में कोसाना पीपाड़शहर हाल रामेश्वर नगर निवासी रामनारायण को को स्कूटी पर दो किलो गांजे के साथ पकड़ा था। इसमें चंद्रभान उर्फ पिंटू वांटेड चल रहा था। उस पर पांच हजार का इनाम घोषित हो रखा था। मामले में जांच कर रहे थानाधिकारी हमीर सिंह मय टीम ने उसे अब गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में साइबर सैल के हैउकांस्टेबल प्रेम चौधरी, कांस्टेबल चेनाराम, धीरज मीना, नरेंद्र सिंह एवं दिनेश भी शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
