
जयपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर और बीकानेर मण्डल के क्षेत्राधिकार में आने वाले सांसदगणों के साथ मण्डलीय समिति की बैठक आज प्रधान कार्यालय में आयोजित की गई।
बैठक में भागीरथ चौधरी, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार, मंजू शर्मा, सांसद-जयपुर, राव राजेन्द्र सिंह, सांसद-जयपुर ग्रामीण, घनश्याम तिवाड़ी, सांसद-राज्यसभा (राजस्थान), धर्मबीर सिंह, सांसद-भिवानी महेन्द्रगढ़, अमरा राम, सांसद-सीकर, मुरारी लाल मीना, सांसद-दौसा, कुलदीप इंदौरा, सांसद-गंगानगर, राहुल कास्वां, सांसद-चूरू, हरीश चन्द्र मीना, सांसद-टोंक सवाई माधोपुर, बृजेन्द्र सिंह ओला, सांसद-झुंझुनू ने भाग लेकर यात्री सुविधाओं और रेल परिवहन को बेहतर बनाने के लिए सकारात्मक चर्चा की।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार इस अवसर पर मिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन और सहयोग यात्री सुविधाओं एवं कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने में सहयोग प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए केंद्र सरकार ने राजस्थान में विभिन्न रेलवे कार्यों के लिए रिकार्ड 9,960 करोड़ का बजट आवंटन किया है, जो राज्य के विकास को गति प्रदान कर रहा है। उन्हाेंने उत्तर पश्चिम रेलवे पर इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं, पूंजीगत व्यय, विद्युतीकरण, कवच प्रणाली, यात्री सुविधाओं, स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों की प्रगति पर प्रकाश डाला।
शंशाक, उप महाप्रबंधक-सामान्य ने उत्तर पश्चिम रेलवे के कार्य निष्पादन, यात्री सुविधाओं के कार्य, निर्माण परियोजनाएं तथा उपलब्धियों पर विस्तृत प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया।
बैठक में भागीरथ चौधरी, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार ने विगत समय में रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं के कार्यों की प्रशंसा की और बताया कि सरकार द्वारा आंवटित रिकार्ड बजट से राजस्थान में रेल कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। चौधरी ने रेलवे कार्यों तथा यात्री सुविधाओं में होने वाली परेशानियों के निपटान के लिए त्वरित कार्यवाही करने की बात भी कही। इसके साथ ही विगत 11 वर्षों में रेलवे द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। स्टेशनों पर ट्रेनों में सफाई व्यवस्था में जो उल्लेखनीय सुधार आया है उसके लिए उन्होनें विशेष रूप से प्रशंसा की।
समिति के सांसदगणों ने अपने क्षेत्र में यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए नई ट्रेनों के संचालन, विस्तार व फेरों में बढ़ोतरी, कम दूरी के मध्य डेमू ट्रेनों का संचालन, रेलगाडियों के ठहराव, ट्रेनों की समय-सारणी में बदलाव एवं यात्री सुविधाओं में विस्तार, रेलवे स्टेशनों सफाई व्यवस्था, स्टेशनों का पुनर्विकास, कोच गाइडेंस बोर्ड, नये प्लेटफार्म का निर्माण व सुधार, फुट ओवर ब्रिज की सुविधा, स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा, वृद्ध एवं निशक्तजनों हेतु सुविधाएं, टिकट काउंटर, द्वितीय प्रवेश इत्यादि पर सुझाव प्रदान किए। समिति के सदस्यों ने बैठक के आयोजन और यात्री सुविधाओं के लिए की गई चर्चा के हेतु रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में अशोक माहेश्वरी, अपर महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे तथा विभागाध्यक्षों सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
