धर्मशाला, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा में आयोजित होने वाली अंडर-14 (लड़के एवं लड़कियां) ब्लॉक व जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं खराब मौसम कब चलते स्थगित कर दी गई हैं। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय कांगड़ा धर्मशाला की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि ये प्रतियोगिताएं 7 से 9 सितम्बर तक आयोजित की जानी थीं, लेकिन खराब मौसम, सड़क मार्गों की बाधित स्थिति और प्रदेश में लागू आपदा प्रबंधन अधिनियम के कारण इन्हें फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
उप निदेशक (प्रारंभिक) कांगड़ा ने कहा कि प्रतियोगिताओं की अगली तिथियां मौसम में सुधार के बाद घोषित की जाएंगी। सभी स्कूलों, आयोजक सचिवों और खेल प्रभारी शिक्षकों को इस आदेश की कड़ाई से अनुपालना करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, आईटी सेल को यह जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा गया है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
