

समस्तीपुर 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनसेवा के लिए विख्यात बिहार के समस्तीपुर के चर्चित चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को जनता दल (यूनाइटेड) की सदस्यता ग्रहण कर ली।
राजधानी पटना स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी तथा समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र से आए सैकड़ों लोग मौजूद रहे। डॉ. सिंह ने अपने जीवन का सबसे बड़ा निर्णय लेते हुए सरकारी सेवा से त्यागपत्र दिया है। अब वे पूरी तरह समाज और राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा करेंगे।
वर्षों से वे समस्तीपुर के गांव-गांव, गली-मोहल्लों और कस्बों तक पहुंचकर गरीब और वंचित तबकों का निःशुल्क इलाज करते रहे हैं। लगातार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर हजारों मरीजों को लाभ पहुंचाया। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद की, बच्चों की पढ़ाई के लिए सहयोग दिया और हर संभव सहायता देकर लोगों का भरोसा जीता।
उनकी निस्वार्थ सेवा और ईमानदारी ने उन्हें न केवल समस्तीपुर बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी लोकप्रिय और विश्वसनीय चेहरा बना दिया है।सदस्यता ग्रहण करने के बाद डॉ. सिंह भावुक हो उठे। उन्होंने कहा मैं बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अत्यधिक प्रभावित हूं। उनका विकास मॉडल ही असली बिहार की तस्वीर है और यही मुझे राजनीति की ओर खींच लाया। समस्तीपुर मेरी जन्मभूमि है, समस्तीपुर की सेवा ही मेरा सबसे बड़ा कर्तव्य है और समस्तीपुर का हर घर मेरा परिवार है। मैं समस्तीपुर का बेटा हूं और मेरी पहचान मेरी मातृभूमि से है। समाजसेवा ही मेरा धर्म है और राजनीति मेरे लिए सत्ता का साधन नहीं बल्कि सेवा का बड़ा रास्ता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास के क्षेत्र में काम कर मैं अपने जिला को नई दिशा देना चाहता हूं।
प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने डॉ. सिंह का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उनकी साफ-सुथरी छवि, ईमानदार व्यक्तित्व और वर्षों की सामाजिक सेवा से बनी पहचान अमूल्य है। उन्होंने कहा कि डॉ. मनोज जैसे शिक्षित, कर्मठ और लोकप्रिय व्यक्तित्व के शामिल होने से समस्तीपुर में पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी और संगठन को मजबूती प्राप्त होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय
