
– खंडेलवाल ने कहा, 400 से अधिक चीजों पर टैक्स कम होने से आम आदमी को रोजमर्रा के खर्चे में मिलेगी राहत
नई दिल्ली, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । कारोबारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में सुधारों और कर दरों के पुनर्गठन को ऐतिहासिक और क्रांतिकारी करार दिया है। कैट के अनुसार इन सुधारों से छोटे व्यापारियों, उपभोक्ताओं और भारत की अर्थव्यवस्था को न केवल लाभ मिलेगा, बल्कि यह कदम उपभोग में भारी वृद्धि कर देश की आर्थिक गतिविधियों तथा व्यापार को नई गति देगा।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री तथा सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने गुरुवार को जीएसटी की दरों में ऐतिहासिक बदलाव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देशभर के व्यापारियों की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 400 से अधिक वस्तुओं पर टैक्स घटाने और सुधारों से आम आदमी को रोजमर्रा के खर्चे में बड़ी राहत मिलेगी, जिससे कर की व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त होगी। खंडेलवाल ने कहा कि यह वास्तव में प्रधानमंत्री की तरफ से देश को बड़ा दिवाली उपहार है। खंडेलवाल ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की एक हालिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि आगामी त्योहारी सीजन में खपत में 7–8 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। इससे खुदरा व्यापार और छोटे दुकानदारों को सीधे लाभ होगा।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने बीमा सेवाओं को जीएसटी से मुक्त कर मध्यम वर्ग और वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी राहत दी है। कोरोना महामारी के बाद और लगातार बढ़ती स्वास्थ्य लागत के बीच जीएसटी परिषद का यह कदम आम परिवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा और बीमा कवरेज को प्रोत्साहन मिलेगा। भरतिया ने कहा कि इन सुधारों से देश को बहुआयामी लाभ होंगे। जीएसटी की दरें उपभोक्ताओं को अधिक खरीदारी के लिए प्रोत्साहित करेंगी, जिससे बाजार की मांग बढ़ेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
