HimachalPradesh

अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर के आपदा प्रभावित गाँवों का दौरा किया हमीरपुर

स्थानीय लोगों से बातचीत की, स्थिति का जायज़ा लिया

हमीरपुर, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने गुरुवार को हाल ही में आई आपदाओं से प्रभावित जिले के विभिन्न गाँवों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की, स्थिति का जायज़ा लिया और प्रशासन द्वारा प्रदान किए जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा की।

अनुराग ठाकुर ने बुघदार, मणिहाल, सासन, चबूतरा, खैरी और सचुही गाँवों का दौरा किया, जहाँ उन्होंने प्रभावित परिवारों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया और अधिकारियों को समय पर सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और सुजानपुर के पूर्व विधायक राजिंदर राणा, जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर, मंडल अध्यक्ष प्रो. विक्रम राणा, एसडीएम सुजानपुर विकास शुक्ला और विभिन्न विभागों के अधिकारी इस दौरान उनके साथ उपस्थित रहे।

मौके पर हालात का जायजा लेते हुए, अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह इस कठिन समय में हमीरपुर के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों को राहत कार्यों की निरंतर निगरानी करने और समय समय पर फीडबैक देने को कहा।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top