
मंडी, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के उपमंडल करसोग के कलाशन में मंडी करसोग को जोड़ने वाले सड़क मार्ग का लगभग 50 मीटर हिस्सा धंस गया है। सड़क मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने गांव का दौरा कर, स्थितियों का जायजा लिया और इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग को शीघ्र ही बहाल कर लिया जाएगा। जिस संबंध में उचित कदम उठाए जा रहे है।
एसडीएम ने इस मौके पर कलाशन गांव का भी दौरा किया। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गांव में जमीन भी धंस रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों और पंचायत प्रधान नंद लाल से क्षेत्र की स्थितियों का जायजा भी लिया। भारी बारिश के बीच छाता लेकर गांव पहुंचे एसडीएम गौरव महाजन ने इस मौके पर गांव के एक घर में दरारें आने के कारण उत्पन्न खतरे को देखते हुए, पंचायत के माध्यम से सुरक्षा की दृष्टि से, घर को खाली करवाया ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
उन्होंने क्षेत्र के लोगाें को आश्वस्त किया कि आपदा की इस घड़ी में प्रशासन पूरी तरह से लोगों के साथ खड़ा है। उन्होंने लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार की विकट परिस्थितियां उत्पन्न होने पर प्रशासन को तुरंत सूचना दी जाए ताकि समय रहते मदद पहुंचाई जा सके। उन्होंने लोगों से हर समय सर्तक रहने का भी आग्रह किया है। इस दौरान एसडीएम ने बारिश के बीच आवश्यक सेवाओं को बहाल करने में जुटे विभागीय कर्मचारियों से भी चर्चा की और उन्हें खाद्य सामग्री भी वितरित की।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
