Uttar Pradesh

प्रयागराज जंक्शन पर चला किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान

टिकट चेकिंग अभियान

-माह अगस्त में 3485 यात्रियों से 22,13,265 रुपये जुर्माना वसूला

प्रयागराज, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रयागराज जंक्शन पर चलाये गये किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान में 12 गाड़ियों को चेक किया गया। इस दौरान कुल 327 यात्रियों से 2,00,350 रूपये जुर्माना वसूला गया, जबकि माह अगस्त में 3485 यात्रियों से 22,13,265 रूपये रेल राजस्व की प्राप्ति हुई थी।

यह जानकारी गुरूवार को जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बुधवार की देर रात तक सहायक वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार के नेतृत्व में 18 टिकट निरीक्षकों एवं 5 रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस कर्मियों ने प्रयागराज जंक्शन पर किलाबंदी कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में कुल 327 यात्रियों को पकड़ कर 2,00,350 रुपये जुर्माना स्वरूप वसूल किए गए। उन्होंने बताया कि इनमें से बिना टिकट 94 यात्रियों को पकड़ कर 84,100 रुपये एवं अनियमित यात्रा के लिए 233 यात्रियों से 1,16,250 रुपये वसूल किए गए। इस अभियान में 12 गाड़ियां चेक की गई।पीआरओ ने बताया कि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में अभियान चलता रहता है। प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है। पीआरओ ने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान में प्रयागराज मण्डल में अगस्त में किलाबंदी कर प्रयागराज छिवकी पर 3, प्रयागराज जंक्शन पर 3, कानपुर सेंट्रल पर 4, अलीगढ़ जंक्शन पर 2 एवं टूंडला जंक्शन पर 1 टिकट चेकिंग अभियान सहित कुल 13 टिकट चेकिंग अभियान चलाया गए। इन अभियानों में 3485 यात्रियों से 22,13,265 रुपये वसूल किए गए। इस अभियान में 188 गाड़ियां चेक की गई।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top