Uttrakhand

कूर्मांचल बैंक ने प्राप्त की डिजिटल बैंकिंग में उपलब्धि

कूर्मांचल भवन में आयोजित प्रेस वार्ता  करते बैंक के अध्यक्ष विनय साह

नैनीताल, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । दि कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड डिजिटल बैंकिंग क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज करते हुए वेबसाइट को भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार सफलतापूर्वक बैंक डॉट इन डोमेन पर स्थानांतरित करने वाला उत्तर भारत का सहकारी बैंक बन गया है।

इस उपलब्धि के साथ कूर्मांचल बैंक देश के शीर्ष 10 बैंकों में भी शामिल हो गया है। इसके अतिरिक्त बैंक अब इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ग्राहकों को बिल भुगतान सहित सभी आधुनिक सुविधाएं प्रदान कर रहा है और शीघ्र ही यूपीआई आधारित मोबाइल बैंकिंग भी शुरू करने जा रहा है।

गुरुवार को तल्लीताल स्थित कूर्मांचल भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बैंक के अध्यक्ष विनय साह ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के सभी बैंकों को 31 अक्टूबर तक अपनी वेबसाइट को बैंक डॉट इन डोमेन पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि बैंकों की फर्जी वेबसाइट बनाने जैसी साइबर अपराधियों की कोशिशों को रोका जा सके। इस निर्देश पर कूर्मांचल बैंक ने समय से काफी पहले यह उपलब्धि हासिल कर डिजिटल सेवाओं को अधिक सुरक्षित बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई है। इस बदलाव से ग्राहकों के वित्तीय डेटा की सुरक्षा मजबूत होगी और उन्हें सुरक्षित व सहज सेवाएं मिलेंगी।

साह ने यह भी बताया कि कूर्मांचल बैंक ने अपनी इंटरनेट बैंकिंग सेवा से बिल डेस्क को जोड़ा है, जिससे ग्राहक बिजली, पानी, दूरसंचार आदि सभी सेवाओं के बिलों का भुगतान घर बैठे कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक ने लघु बचत खाताधारकों के लिए वास्तविक समय में राशि जमा करने की सुविधा शुरू की है, जो ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के ग्राहकों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगी। यह भी बताया कि कूर्मांचल बैंक बचत खातों में 3 प्रतिशत की सर्वाधिक ब्याज दर दे रहा है और मासिक आधार पर ब्याज प्रदान कर रहा है।

बैंकिंग विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम सहकारी बैंकों के लिए एक नई मिसाल है। आधुनिक तकनीक को अपनाने में सहकारी बैंक पीछे नहीं हैं, और कूर्मांचल बैंक ने इसे साबित किया है। अध्यक्ष विनय साह ने कहा कि ग्राहकों को आधुनिक, सुरक्षित और त्वरित बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करना बैंक की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर सचिव संजय साह, अखिल साह, अर्जुन नेगी सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top