Uttrakhand

टीला के जिला पंचायत सदस्य ने आयुक्त को बताई क्षेत्र की समस्याएं

कमिश्नर को समस्या बताते हुए शिव चरण नौडियाल

पौड़ी गढ़वाल, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । टीला के जिला पंचायत सदस्य ने आयुक्त गढ़वाल से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं बताई। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को जल्द हल करने की मांग उठाई।

गुरुवार को टीला के जिला पंचायत सदस्य डा. शिवचरण नौडियाल ने आयुक्त गढ़वाल डा. विनय शंकर पांडेय से मुलाकात की। बताया कि खंड तल्ला से तीन किमी पूर्व स्थित राजकीय राज्य मार्ग पर लगातार भू धंसाव हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने थलीसैंण ब्लाक के कांडा गांव के नीचे भू-धसाव व कांडा गदेरे से घंडियाली बरतोली मोटरमार्ग के संरेखण परिवर्तन की समस्या भी बताई।

डॉ नौडियाल ने बताया कि इस भू-धसाव के चलते सड़क की स्थिति बेहद खराब हो गई है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।

उन्होंने आयुक्त को क्षेत्र में गुलदार और भालू के बढ़ते आतंक की समस्या बताते हुए कहा कि इन जानवरों के हमले से बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। खेतों में खड़ी फसलें भी इनसे नष्ट हो रही हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।

बताया कि इन भू धसाव के कारण क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय तथा पैठाणी बाजार से टूट जाता है। उन्होंने पज्याणा सहित कई गांवों के घरों को समरेतीकरण (पुनर्वास) की आवश्यकता पर भी जोर दिया। कहा कि इन गांवों में मूलभूत सुविधाओं की कमी और प्राकृतिक आपदाओं के खतरे के चलते लोगों का जीवन कठिन हो गया है, जिसके लिए सरकार के हस्तक्षेप की आवश्यकता है। उन्होंने क्षेत्र में आपदा प्रभावित परिवारों को जल्द मुआवजा देने की मांग भी उठाई।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top