
कठुआ, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के जिला कठुआ में स्थित सबसे बड़ी इकाई चिनाब टेक्सटाइल मिल्स ने हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री वितरण अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत सक्षम संस्था के सहयोग से आपदा प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित किया जा रहा है और प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की जा रही है।
गुरुवार को कठुआ के दयालचक के समीप जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के अधीन पड़ते गांव परंगोली में चिनाब टेक्सटाइल मिल्स प्रबंधन से कार्यकारी अध्यक्ष यू के पटनायक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार झा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर के बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी के लोढ़ा ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान के तहत 100 से अधिक प्रभावित परिवारों को खाने-पीने का सामान वितरित करने के लिए राहत सामग्री से भरी गाड़ी को रवाना किया गया। सीटीएम प्रबंधन से यू के पटनायक, मनोज कुमार ने बताया कि इस वर्ष जम्मू-कश्मीर में बहुत बड़ी आपदा आई है, जिसमें कई लोगों के घरों को क्षति पहुंची है, खाने-पीने से भी वंचित हो चुके हैं। वहीं सीटीएम प्रबंधन ने मानवता के आधार पर प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए सक्षम संस्था के सहयोग से आपदा प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित किया जा रहा है और प्रभावित परिवारों की सूची तैयार की जा रही है। जिसके बाद प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की जा रही है, जिसमें खाने-पीने की सामग्री शामिल है। सीटीएम प्रबंधन ने कहा कि राहत सामग्री वितरण का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी। सीटीएम प्रबंधन ने आमजन से भी अपील की है कि जो लोग सक्षम हैं और दूसरे की मदद कर सकते हैं, उन्हें इस मुश्किल घड़ी में सामने आकर आपदा प्रभावित लोगों की मदद करनी चाहिए। यह एक अच्छा कदम है और इससे प्रभावित परिवारों को काफी राहत मिलेगी
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
