
पानीपत, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव नौलथा से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री की चार ट्रैक्टर ट्रॉली की खेप भेजी जाएगी। इसराना साहिब गुरुद्वारा के संत राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। गांव के युवाओं ने घर-घर जाकर राहत सामग्री एकत्र की। तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली में गेहूं, चावल, तेल की बोतले, नमक, चीनी, बिस्कुट और अन्य खाद्य सामग्री भरी गई है। एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में नए कपड़े, जूते और चप्पल भेजे गए हैं।
जानकारी के अनुसार गांव नौल्था निवासी राममेहर सिंह जागलान व चंदर सिंह जागलान के नेतृत्व में गांव की युवा टीम ने यह अभियान चलाया। सभी सामग्री को इसराना साहिब गुरुद्वारा के संत भवन में एकत्र किया जा रहा है। यहां से पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जरूरत के अनुसार सामान भेजा जाएगा। राहत कार्य में राजेंद्र सिंह जागलान, सोनू, विनोद, रिंका, अमित, हरेंद्र, विजय, राहुल, महावीर, देवेंद्र और राजपाल समेत कई युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
