Haryana

जींद : सरकार का उद्देश्य है कि स्वच्छता में प्रदेश देश का सिरमौर बने : डा. मिड्ढा

पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा, हरियाणा स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र।

जींद, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा, हरियाणा स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने हरियाणा शहर स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संकल्प एक कदम स्वच्छता की और को पूरा करते हुए पूरे प्रदेशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

पहले चरण में अधिकारियों के साथ मैराथन बैठकें करके फीडबैक लेकर आगामी रणनीति के बारे में विचार-विमर्श किया जा रहा है ताकि यह भी जन आंदोलन बन सके। सरकार का उद्देश्य है कि स्वच्छता में प्रदेश देश का सिरमौर बने। इस अभियान में कोई कमी नहीं हो। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा, हरियाणा स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र गुरूवार को नगर परिषद सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला में जाकर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी हरियाणा के दो जिले, करनाल को राष्ट्रपति अवार्ड तथा सोनीपत को मिनिस्ट्री अवार्ड स्वच्छता के क्षेत्र में मिला है।

डिप्टी स्पीकर ने कहा कि अत्याधिक बरसात होने के कारण जो जलभराव हुआ है, उसकी निकासी निरंतर की जा रही है। जींद की अगर बात करें तो अत्यधिक वर्षा होने के पश्चात भी नगर से जल निकासी समय पर हो जाती है और शहर वासियों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाती। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा बाढ़ ग्रस्त होने पर पंजाब और जम्मू कश्मीर को राहत राशि भेजी गई है। प्रदेश में सभी जन प्रतिनिधि निरंतर जलभराव क्षेत्रों का दौरा कर रहे है। किसानों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। फसल खराबे की पूर्ति के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया है। इस प्राकृतिक आपदा के समय हम सभी को एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए। पंजाब के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जिला के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है, जोकि मानवता की सेवा की दृष्टिगत सराहनीय कार्य है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top