HimachalPradesh

कृषि मंत्री ने ज्वाली क्षेत्र में बरसात व भूस्खलन से हुए नुकसान का लिया जायजा

बरसात से प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते हुए कृषि मंत्री।

धर्मशाला, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने वीरवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की कोटला, सोलधा, नियांगल, त्रिलोकपुर तथा भाली ग्राम पंचायतों का दौरा किया और भारी बरसात व भू-स्खलन से हुए नुकसान का मौके पर जाकर जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।

कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार इस कठिन परिस्थिति में आपदा प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए सभी पात्र परिवारों को शीघ्र मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। प्रो. चंद्र कुमार ने बताया कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में भारी बरसात और भू-स्खलन से गौशालाओं, पक्के व कच्चे मकानों को लगभग 1.23 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। इसके अतिरिक्त कई स्थानों पर सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं, पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं और विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही है। उन्होंने बताया कि उपमंडल प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग और अन्य संबंधित विभागों की टीमें लगातार राहत व पुनर्बहाली कार्यों में लगी हुई हैं। प्रभावित सड़कों को खोलने तथा पेयजल और विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के प्रयास युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं।

इस दौरान ग्राम पंचायत भाली में कृषि मंत्री ने प्रभावित परिवारों की समस्याएं सुनीं, जहां फोरलेन निर्माण के कारण कई मकानों को नुकसान पहुंचा है और वे असुरक्षित हो गए हैं। इस अवसर पर उन्होंने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा राशि प्रदान की जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके।

उन्होंने प्रभावित परिवारों को विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आपदा राहत कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top