Haryana

हिसार : प्रदेश स्तर पर मनाई जाएगी सैन जयंती, बैठक में लिया फैसला

सैन समाज के प्रतिनिधि बैठक करते हुए।

हिसार, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । सैन समाज के प्रतिनिधियों की बैठक ऋषि नगर स्थित

सैन धर्मशाला में हुई। इसमें हिसार लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों

के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में गुरुवार काे कैश कला बोर्ड के चेयरमैन यशपाल ठाकुर उपस्थित

हुए। कई मुद्दों पर चर्चा करने के बाद फैसला लिया गया कि इस वर्ष प्रदेश स्तर पर सैन

जयंती मनाई जाएगी। सैन समाज के प्रतिनिधि ईश्वर सैन गंगवा ने बताया कि सैन जयंती 4

दिसम्बर को है, विशाल स्तर पर मनाने की जोरदार तैयारियां की जाएंगी। सैन समाज के प्रतिनिधियों

का प्रयास है कि जयंती का कार्यक्रम हिसार में करवाया जाये।

जल्द ही स्थान तय कर लिया

जाएगा। सैन जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को

बुलाया जाएगा। पूरे लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों से प्रतिनिधियों के अलावा

भारी संख्या में सैन समाज के लोग आएंगे तथा समाज के हितों व उत्थान बारे ठोस रणनीति

बनाएंगे। बैठक में सतबीर पहलवान, मंगत राम कपूरी, राजेन्द्र सरसाना, राधेश्याम चौधरीवास,

राजेन्द्र दिनोदिया हांसी, कुलदीप सैन सदलपुर, हरि नारायण पटवारी, सतीश गिल आदि भी

उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top