HimachalPradesh

जयसिंहपुर का एसबीआई चौक अब बना राजीव चौक, आयुष मंत्री ने की घोषणा

धर्मशाला, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने वीरवार को जयसिंहपुर के एसबीआई चौक में 5.5 लाख से निर्मित वन वाटिका जयसिंहपुर का लोकार्पण व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की नवनिर्मित प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजीव गांधी भारत के विकास और तकनीकी क्रांति के जनक थे, जिन्होंने देश को आधुनिकता की ओर अग्रसर किया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्व. राजीव गांधी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज व राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जयसिंहपुर के एसबीआई चौक को अब राजीव चौक के नाम से जाना जाएगा।

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगले तीन माह के भीतर रेन शेल्टर जयसिंहपुर में स्वर्गीय कंवर दुर्गा चंद की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हारसी में प्रस्तावित बस अड्डा व बस डिपो का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा, जिसके निर्माण कार्य के लिए प्रदेश सरकार से 4 करोड़ 40 लाख रुपए की धनराशि की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर में 24 करोड रुपए की लागत से बनने वाले इंडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर 1 साल के भीतर इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा।

गोमा ने कहा कि जयसिंहपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ किया जा रहा है। जयसिंहपुर अस्पताल में 20 लाख रुपए की लागत से नई अल्ट्रासाउंड मशीन भी स्थापित की जाएगी जिसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि जयसिंहपुर अस्पताल में एमडी मेडिसिन डॉक्टर की भी तैनाती कर दी गई है और जल्द ही अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी नियुक्ति की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top