Haryana

फरीदाबाद : यमुना से सटे गांवाें में बाढ़ का खतरा, पूर्व विधायक ने किया गांवों का दौरा

बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करते पूर्व विधायक ललित नागर

फरीदाबाद, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । पिछले दिनों हथनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी के बाद यमुना से सटे गांवों व कालोनियों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। इसी के मद्देनजर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर ने गुरुवार को गांव बसंतपुर, इस्माईलपुर, ददसिया, महावतपुर, लालपुर, नचौली, राजपुरा, अल्लीपुर तिलौरी, अमीपुर, कबूलपुर, अरुआ, मंझावली, चीरसी, कामरा, मोजाबाद, घरौंडा, चांदपुर, बेला घुड़ासन, मोठूका इत्यादि का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और बताया कि हथनीकुंड बैराज से छोड़े जा रहे पानी के चलते फरीदाबाद में यमुना का जलस्तर बढ़ा है, जिसके चलते यहां के दर्जनों गांवों व कालोनियों में हालात बद से बदतर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन के अधिकारी पूरी तत्परता से जुटे हैं, लेकिन अपेक्षानुसार लोगों तक मदद नहीं पहुंच पा रही है। इस प्राकृतिक आपदा के चलते हजारों लोग प्रभावित हुए है। नागर ने कहा कि यमुना में पानी बढ़ने के चलते जहां लोगों की फसलें नष्ट हो गई, वहीं लोगों के आशियानें भी डूब गए हैं। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से ब्रहम प्रधान, रिजवान आजमी, सुखराज प्रधान, कमल सिंह चंदीला, अखिलेश शर्मा, रविन्द्र वशिष्ठ, श्यामबीर सरपंच, अर्जुन चौहान सरपंच, रवि चौहान सरपंच, बलराज सरदाना आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top