दरंग (असम), 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । गुरुवार की सुबह मंगलदै जिला कारागार के एक कैदी ने आत्महत्या का प्रयास किया। हत्या के मामले में आरोपित कैदी की पहचान अमादुल हुसैन के रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर गामोछा का इस्तेमाल कर फांसी लगाने की कोशिश की।
जेल प्रशासन के अनुसार, यह घटना आरोपित के खिलाफ 107/25 नंबर मामले में चार्जशीट दाखिल किए जाने के एक दिन बाद घटी। घटना के तुरंत बाद कैदी को मंगलदै सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) रेफर किया।
अधिकारियों ने बताया कि यह आत्महत्या का प्रयास था या इसके पीछे कोई अन्य कारण है, यह आगे की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। अमादुल हुसैन मंगलदै के सरु थेकेराबारी का निवासी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
