हरिद्वार, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । बीती शाम से लापता एक युवक का शव गंग नहर के बीच वाली पटरी पर पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार कलियर के मुर्रबपुर नई बस्ती निवासी भोला जो कि पीपल चौक के समीप चिकन की दुकान चलाते हैं, उनका 24 वर्षीय पुत्र सलमान बुधवार शाम दुकान से कहीं चला गया था। देर रात तक परिजनों ने उसका इंतजार किया, उसके बाद तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। आज किसी राहगीर के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई की दोनों गंगनहर के बीच वाली पटरी पर एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान लापता सलमान के रूप में की। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं युवक की मौत कैसे हुई पुलिस जांच में जुटी है। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
