
हरिद्वार, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में पुलिस रोशनाबाद स्थित सभागार में लंबित विवेचना की समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में एसपी क्राइम, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल सहित जनपद के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।
गोष्ठी के दौरान एसएसपी हरिद्वार ने थानों में काफी लंबे समय से लंबित चल रही विवेचनाओं पर संबंधित सर्किल ऑफिसर को प्रत्येक तीन दिवस में विवेचनाओं की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाह थानेदारों को फटकार लगाई तथा परफॉर्मेंस सुधारने की नसीहत दी। एसएसपी ने कहाकि विवेचक ठोस साक्षयों के आधार पर कार्यवाही करें। विवेचना में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। संबंधित सर्कल ऑफिसर लापरवाह विवेचकों की सूची भेजें।
कहा कि समय पर विवेचनाओं को न्यायालय में नहीं भेजे जाने पर पीडि़त को समय पर न्याय नहीं मिल पाता है। जिसके लिए उन्होंने संबंधित क्षेत्राधिकारियों को विवेचनाओं के सफल निस्तारण के लिए टास्क भी दिए।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
