Uttrakhand

बच्चों की कहासुनी में हत्या कर फरार हुआ आरोपित गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । बच्चों के बीच मामूली कहासुनी के चलते हुई मारपीट व उपचार के दौरान मौत के मामले में फरार हत्या के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पाइप को बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम बोडाहेडी में 2 अगस्त की शाम को गावं के सलमान पुत्र मुनफैत समेत चार अन्य व्यक्तियों द्वारा बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी के चलते मुर्सलीन पुत्र शराफत के घर में घुसकर मारपीट कर दी, जिसमें मुर्सलीन की भाभी, पत्नी व आजम गम्भीर घायल हो गए । पुलिस ने इस मामले में मुर्सलीन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

गंभीर घायल मुर्सलीन की भाभी ने 7 अगस्त को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। महिला की मृत्यु हो जाने के कारण पुलिस ने मुकदमें में धारा 103(3) बीएनएस बढ़ा दी थी। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी, किन्तु आरोपित पुलिस की पकड़ में नहीं आए।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देर रात आरोपित सलमान पुत्र मुनफैत निवासी बोडाहेडी को सहदेवपुर दरेडा मार्ग के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप बरामद कर लिया। विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top