सिलीगुड़ी, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । मेयर परिषद के पद से निष्कासित श्रावणी दत्त के समर्थकों और वार्डवासियों ने गुरुवार को घटना के विरोध में मेयर गौतम देव के घर के सामने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। सुबह वे कॉलेज पाड़ा स्थित मेयर के घर के सामने इकट्ठा हुए। बाद में कुछ लोगों ने मेयर से मुलाकात किया। मेयर से काफी देर तक श्रावणी के समर्थकों ने बात की।
निवासियों का आरोप है कि घटना की पूरी जांच किए बिना ही उनके वार्ड पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं, मेयर गौतम देव ने कहा कि श्रावणी दत्त के वार्डवासियों ने उनसे मुलाकात की है। उनकी बात राज्य नेतृत्व तक पहुंचा दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि रविवार रात गणेश पूजा विसर्जन के बाद आश्रम पाड़ा में श्रावणी दत्त का कुछ निवासियों के साथ विवाद हो गया था। आरोप है कि श्रावणी ने नशे में धुत होकर उन पर हमला किया था। इसके तुरंत बाद उन्हें मेयर परिषद के पद से हटा दिया गया था।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
