Haryana

फरीदाबाद : जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित शेल्टर होम बने सहारा

जलभराव वाले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाते कर्मचारी

डीसी बोले, जिला प्रशासन अलर्ट, प्रभावित क्षेत्रों में हर मोर्चे पर राहत और बचाव कार्य जारी

फरीदाबाद, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । बाढ़ व जलभाराव की स्थिति के बीच डीसी विक्रम सिंह के निर्देश पर प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से प्रभावित लोगों को राहत मिल रही है तथा आमजन प्रशासन की इन पहलों से संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं। जिला लोकसपंर्क प्रवक्ता ने बताया कि गांव अरुआ में स्थापित शेल्टर होम में रह रही महिलाओं ने प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए बताया कि वहां भोजन, स्वच्छ पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो रही हैं, जो उनके लिए इस कठिन समय में बड़ी राहत है। गांव कंवारा में बाढ़ का पानी घरों तक पहुंचने से स्थिति गंभीर हो गई थी। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाहरी इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया। शेल्टर होम में प्रभावित लोगों की सुरक्षा, भोजन और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं का ध्यान रखा जा रहा है। इसी तरह गांव चाँदपुर में भी शेल्टर होम स्थापित किया गया है। वहां रह रहे लोगों ने प्रशासन की ओर से समय पर भोजन और राहत सामग्री मिलने पर संतोष जताया। वहीं गांव मंझावली में जलभराव की स्थिति को देखते हुए एसडीआरएफ की टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हुई हैं। नावों के माध्यम से फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और साथ ही आवश्यक राहत सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है। प्रशासन ने न केवल मानव जीवन बल्कि पशुओं की देखभाल को भी प्राथमिकता दी है। मोहना अनाज मंडी में आश्रित मवेशियों के लिए पशु चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यहां चारा, पानी और पशु-चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की गई है, जिससे पशुपालकों को बड़ी राहत मिली है। लोगों की सुरक्षा, उनकी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता और पशुओं की देखभाल के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्थिति सामान्य होने तक प्रशासन निरंतर निगरानी रखेगा और आवश्यक कदम उठाता रहेगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top