Bihar

बिहार बंद का भागलपुर में रहा मिला जुला असर

प्रदर्शन करते एनडीए कार्यकर्ता

भागलपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को आहुत बिहार बंद का भागलपुर में असर देखने को मिला।

सुबह से ही राजग घटक दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर दुकानों और यातायात को बंद कराने में जुटे रहे। इस दौरान राज्यसभा की पूर्व सदस्य एवं जदयू नेत्री कहकशां परवीन, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह, दीपक सिंह, कुश पांडे, रोहित पांडे, ईं श्रीकांत कुशवाहा सहित कई राजग नेता सड़क पर उतरे और विरोध जताया।

कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। राजग घटक दल के सभी पार्टियों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे।

इस दौरान कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिस तरह वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ अपशब्द कहा गया। वह कहीं से क्षमा योग्य नहीं है। तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री और देश से माफी मांगनी होगी। ये दोनों जब तक माफी नहीं मांगेंगे तब तक चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा।

नवगछिया में भी असर रहा। सुबह से ही बाजार पूरी तरह बंद रहा। जदयू महिला प्रकोष्ठ की सचिव एवं गोपालपुर विधानसभा प्रभारी कुमारी अपर्णा के नेतृत्व में कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की इस तरह की बयानबाजी बेहद निंदनीय है। इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान राजग कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बंद को सफल बनाया और आम जनता से समर्थन की अपील की। पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top