
दक्षिण 24 परगना, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
दक्षिण 24 परगना जिले के बसंती थानांतर्गत तितकुमार गांव में गुरुवार सुबह एक 20 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ है। मृतका की पहचान सलमा गाज़ी के रूप में हुई है। आरोप है कि पति ने गला दबाकर उसकी हत्या की और शव को पेड़ से लटका दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगों और पुलिस की ओर से मिली जानकारी का अनसार करीब चार वर्ष पूर्व सलमा की शादी उमर फारूख गाज़ी से हुई थी। उनका एक बेटा भी है। विवाह के बाद से ही पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आ गई थी और सलमा पर शारीरिक तथा मानसिक उत्पीड़न के आरोप सामने आते रहे। विवादों को सुलझाने के लिए कई बार पंचायत भी बुलाई गई, लेकिन समाधान नहीं निकला। हाल ही में परिजन समझाकर सलमा को पुनः ससुराल भेजकर आए थे।
आरोप है कि उमर फारूक लगातार सलमा पर मायके से पैसे लाने का दबाव बना रहा था। गुरुवार सुबह उसका शव ससुराल से बरामद हुआ। घटना के बाद से ओमर फारूक और उसके परिवारजन फरार हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपित की तलाश जारी है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
