Chhattisgarh

दक्षिण छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने दी कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी

दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी,फाइल फोटो

रायपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र बनने का प्रभाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ जगहों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दक्षिण छत्तीसगढ़ में गुरुवार काे कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने आज होने वाली बारिश के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। आने वाले दिनों में कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।

पिछले 24 घंटों में बिलासपुर, सरगुजा, रायपुर और बस्तर संभागों के अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई। इस दौरान प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान दुर्ग में 31.6 डिग्री सेल्सियस और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक,, एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उत्तर तटीय उड़ीसा से दूर स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। यह सिस्टम उत्तर उड़ीसा, झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है। वहीं मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर बीकानेर, जयपुर, दमोह, पेण्ड्रारोड और संभलपुर चिन्हित निम्न दाब के केंद्र और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है।

इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से प्रदेश में आज रायपुर,सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिले में भारी बारिश हो सकती है। अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की सम्भावना है। साथ ही गरज-चमक के साथ भारी वर्षा और वज्रपात की संभावना बनी हुई है।

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कुसमी, मस्तूरी और तखतपुर में सर्वाधिक 90 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। चिरेड़ी में 80 मिमी, जबकि पेंड्रारोड, बड़े चचेरी, गरियाबंद, भैरमगढ़ समेत कई स्थानों पर 70 मिमी वर्षा हुई। अन्य कई जगहों पर 50 से 60 सेमी तक बारिश रिकार्ड की गई।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top