Bihar

प्रधानमंत्री की मां के अपमान के विरोध में 4 सितंबर को बिहार बंद

विधायक तथा अन्य कार्यकर्ता

पूर्णिया, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वर्गीय माताजी को लेकर कांग्रेस और राजद नेताओं द्वारा किए गए कथित अपमान के विरोध में एनडीए महिला मोर्चा के नेतृत्व में 4 सितंबर को बिहार बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद को सफल बनाने के लिए विधायक विजय खेमका ने मधुबनी बाजार, भट्ठा बाजार और खुसकीबाग में एनडीए नेताओं के साथ जनसम्पर्क किया।

उन्होंने व्यापारियों, उद्यमियों और नागरिकों से अपील की कि 4 सितंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपने प्रतिष्ठान और संस्थान बंद रखकर विरोध दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि मां का अपमान करने वाले महागठबंधन के कांग्रेस और राजद दोनों राजकुमार को देश की माताओं से माफी मांगनी होगी।

विधायक ने स्पष्ट किया कि बंद के दौरान मेडिकल और अन्य आवश्यक सेवाएं बाधित नहीं होंगी। बंद की अपील में एनडीए महिला मोर्चा की नेत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, राजेन्द्र यादव, प्रकाश सिंह पटेल, अविनाश सिंह, रमेश कुशवाहा, सौरभ झा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top