Madhya Pradesh

नरसिंहपुर: त्यौहारों को लेकर पुलिस अधीक्षक ने किया विभिन्न थाना क्षेत्रों का भ्रमण

पुलिस का भ्रमण l

नरसिंहपुर, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में पुलिस अधीक्षक, डॉ. ऋषिकेश मीना ने बुधवार को त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नरसिंहपुर, गाडरवारा एवं करेली थाना क्षेत्रों का भ्रमण किया और सुरक्षा तैयारियों का जायज़ा लिया। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जुलूस-शोभायात्रा के मार्गों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को देखा और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक डॉ. मीना ने इस अवसर पर निर्देश दिए कि त्यौहारों के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए। संवेदनशील एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती सुनिश्चित की जाए। सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाए। ट्रैफिक प्लान तैयार कर वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जाए। स्थानीय नागरिकों, धर्मगुरुओं एवं सामाजिक संगठनों से समन्वय स्थापित किया जाए और किसी भी अफवाह या आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई जाए। लाउडस्पीकर, डीजे आदि के उपयोग के लिए समय एवं ध्वनि सीमा का पालन सुनिश्चित किया जाए। अज्ञात या संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जाए।

(Udaipur Kiran) / भागीरथ तिवारी

Most Popular

To Top