HimachalPradesh

सिरमौर में पिछले 24 घंटों में 10 करोड़ 93 लाख 62 हजार का नुकसान

नाहन, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश का क्रम जारी है और सामान्य जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जिला में यदि बात करें नुकसान की तो पिछले 24 घंटों में लगभग 10 करोड़ 93 लाख 62 हजार आँका गया है। इसमें लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग, परिवहन विभाग शामिल हैं। जिला में 176 सड़कें व सम्पर्क मार्ग बंद पड़े हैं जिससे 4 करोड़ 18 लाख का नुकसान हुआ है।

जलशक्ति विभाग को लगभग3, 61 करोड़ का नुकसान हुआ है और 66 पेयजल योजनाओं को नुकसान हुआ है और बंद पड़ी हैं। इसी क्रम में बिजली विभाग के 625 ट्रांसफर्मर बंद पड़े हैं। लोक निर्माण विभाग को भी लगभग 4 करोड़ 36 लाख का नुकसान हुआ है। जिला में सभी राष्ट्रीय राज मार्ग खुले हुए हैं। बारिश के चलते 3 पक्के मकान, 4 गौ शालाएं, 3 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिला में फ़िलहाल कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top