Uttar Pradesh

इग्नू ने नये प्रवेश तथा पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 सितम्बर तक बढ़ाई

इग्नू अध्ययन केंद्र हिन्दू कालेज मुरादाबाद के समन्यवक डा एके सिंह ।

मुरादाबाद, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । इग्नू अध्ययन केंद्र हिन्दू कालेज मुरादाबाद के समन्वयक डाॅ एके सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने जनवरी सत्र 2025 के लिए नए प्रवेश और अगली कक्षा-सेमेस्टर हेतु पुनः पंजीकरण (री-रजिस्ट्रेशन) की तिथि भी आगे बढ़ा दी है। पहले दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी।

डाॅ एके सिंह ने आगे बताया कि अब नए अथवा पुराने दोनों प्रकार के अभ्यर्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समर्थ पोर्टल के माध्यम से 15 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। ध्यातव्य हो कि इस बढ़ी हुई तिथि में सर्टिफिकेट कोर्स शामिल नहीं हैं, जबकि स्नातक, परास्नातक, एक वर्षीय डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा में प्रवेश जारी रहेंगे। वर्तमान में इग्नू का पंजीकरण पोर्टल भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों छात्रों के लिए खुला हुआ है। इग्नू स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और प्रमाणपत्र कार्यक्रमों सहित विभिन्न विषय क्षेत्रों में 300 से अधिक पाठ्यक्रम में पढ़ने की सुविधा प्रदान करता है। अपने रुचि के विषय में प्रवेश हेतु अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी हिन्दू कालेज, मुरादाबाद के इग्नू अध्ययन केंद्र पर सम्पर्क कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top