CRIME

एक लाख की स्मैक के साथ महिला सहित तीन गिरफ्तार

3 arrest

बलरामपुर ,03 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले की कोतवाली देहात पुलिस ने बुधवार काे एक लाख रुपये की स्मैक के साथ महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए के खिलाफ पूर्व में भी अन्य थानों में आपराधिक मामला दर्ज हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना पर ग्राम धुसाह स्थित एक मकान में छापा मारा। इस दौरान कुलदीप पांडेय निवासी ग्राम धुसाह, उसकी पत्नी संध्या तथा दद्दन उर्फ दद्दू निवासी विशुनापुर को स्मैक के साथ पकड़ा है। पूछताछ में अभियुक्त कुलदीप पांडेय ने बताया कि वह अपनी पत्नी संध्या के साथ मिलकर स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचता है। उसी से अपने परिवार का खर्च चलाता है। उसने बताया कि दद्दन उर्फ दद्दू स्मैक लेकर उसके घर आया था, जहां उसने दो पुड़िया (कुल 10 ग्राम) स्मैक 5300 रुपये में खरीदी थी। पकड़े जाने के समय वह इलेक्ट्रॉनिक तराजू से पुड़िया बनाने का काम कर रहा था। बरामद मोबाइल फोन का उपयोग भी अभियुक्त ग्राहकों से संपर्क करने और सौदा तय करने के लिए करता था। पूछताछ में दद्दन उर्फ दद्दू और संध्या ने भी अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली देहात में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

——————

(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन

Most Popular

To Top