HEADLINES

पटना मेट्रो का पहला ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा,800 मीटर लंबे ट्रैक पर दौड़ी

मेट्राे में बैठे मंती्र जीवेश मिश्र

पटना, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । पटना मेट्रो का पहला ट्रायल बुधवार काे सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इस ट्रायल के दौरान मेट्रो को डिपो के अंदर बनाए गए 800 मीटर लंबे ट्रैक पर ट्रेन को दौड़ाया गया, ताकि सभी तकनीकी और सुरक्षा मानकों की गहन जांच की जा सके।

ट्रायल के दौरान मेट्रो की तकनीकी और सुरक्षा प्रणालियों की पूरी जांच की गई। विशेषज्ञों की टीम ने ट्रेन की स्पीड, ब्रेकिंग सिस्टम, पावर सप्लाई और सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया।

डि‍पो के अंदर शुरुआती ट्रायल के बाद अब पटना मेट्रो को आईएसबीटी से भूतनाथ स्टेशन तक के लंबे ट्रैक पर दौड़ाया जाएगा। यह ट्रायल एक हफ्ते तक चलेगा। इस दौरान मेट्रो की स्पीड, ब्रेकिंग सिस्टम, पावर सप्लाई और सभी सुरक्षा उपकरणों की बारीकी से जांच की जाएगी। इस दौरान विशेषज्ञों की एक टीम हर पहलू पर नजर रखेगी ताकि अगर कोई भी तकनीकी कमी सामने आती है तो उसे तुरंत ठीक किया जा सके।

इस ट्रायल रन के मौके पर राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा भी माैजूद रहे। उन्हाेंने मेट्राे ट्रेन के अंदर की सारी व्यवस्थाओं काे देखा और अधिकारियाें से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि यह पटना के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। इसके साथ ही पटना के लोगों का इंतजार अब खत्म होने के समय में कमी आ गयी है।

यह मेट्रो परियोजना न सिर्फ पटना में परिवहन को सुगम बनाएगी, बल्कि राज्य के विकास में भी एक मील का पत्थर साबित होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top