HimachalPradesh

एसओएस की 8वीं, 10वीं और जमा दो की परीक्षाएं 25 सितंबर से

बोर्ड अध्यक्ष।

धर्मशाला, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की आठवीं, दसवीं व जमा दो कक्षाओं के परीक्षार्थियों के पूर्ण विषय, री-अपीयर, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार, विशेष अंक सुधार की परीक्षाएं 25 सितंबर से शुरू होंगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सितंबर-अक्टूबर, 2025 में होने वाली अनुपूरक परीक्षाओं का शेडयूल जारी कर दिया है।

तय कार्यक्रम के मुताबिक आठवीं व दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 25 सितंबर से आठ अक्टूबर तक संचालित की जाएंगी जबकि जमा दो कक्षा की 25 सितंबर से 15 अक्टूबर तक संचालित की जाएंगी। तीनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9:45 बजे से दोपहर एक बजे तक संचालित होंगी।

स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. राजेश शर्मा के मुताबिक दसवीं कक्षा की अंग्रेजी, गणित, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी व संस्कृत विषयों के प्रश्नपत्र तीन सीरीज ए, बी और सी में उपलब्ध करवाए जाएंगे। इन विषयों की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को आवंटित प्रश्नपत्र में दी गई सीरीज को उत्तरपुस्तिका के मुख्य पृष्ठ ओएमआर शीट पर निर्धारित ब्लाक में बड़े अक्षरों में लिखना होगा। ई सीरीज प्रश्नपत्र केवल विशेष आवश्यकता वाले छात्रों को ही उपलब्ध करवाई जाएंगी।

वहीं, जमा दो कक्षा के अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीतिक शास्त्र, हिंदी, संस्कृत, फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बायोलाजी, मैथेमेटिक्स, अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडी विषय के प्रश्नपत्र ए, बी और सी सीरीज में उपलब्ध करवाएं जाएंगे। परीक्षार्थी को आवंटित सीरीज उत्तरपुस्तिका के मुख्य पृष्ठ ओमएमआर शीट पर निर्धारित ब्लाक में बड़े अक्षरों में लिखना होगा। वहीं ई सीरीज वाले प्रश्नपत्र विशेष आवश्यकता वाले छात्रों को ही उपलब्ध करवाई जाएंगी। जिसमें इतिहास और भूगोल विषय शामिल होंगे।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top